मोदी के विकास मॉडल की पोल खुली, प्रदेश में हर तीसरा बच्चा कुपोषित
नयी दिल्ली : गुजरात के विकास मॉडल पर सीएजी ने सवाल उठाये हैं. सीएजी की यह रिपोर्ट गुजरात विधानसभा में रखी गयी है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषण से पीडित है. हालांकि रिपोर्ट में सीएजी ने गुजरात सरकार की इस बात के लिए प्रशंसा भी है […]
नयी दिल्ली : गुजरात के विकास मॉडल पर सीएजी ने सवाल उठाये हैं. सीएजी की यह रिपोर्ट गुजरात विधानसभा में रखी गयी है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषण से पीडित है. हालांकि रिपोर्ट में सीएजी ने गुजरात सरकार की इस बात के लिए प्रशंसा भी है कि यहां कुपोषण को कम करने के लिए अच्छे प्रयास किये जा रहे हैं.
लेकिन सवाल यह है कि जिस विकास मॉडल को प्रतीक बनाकर मोदी भाजपा के पीएम कैंडिडेट बने हैं, उसकी जब यह हालत है तो वे देश को कैसा विकास देंगे. सीएजी की रिपोर्ट के बाद मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं, जबकि भाजपा उनका बचाव करती नजर आ रही है. गौरतलब है कि कुपोषण के संबंध में मोदी के उस बयान की बहुत निंदा हुई थी जिसमें उन्होंने यह कह दिया था कि प्रदेश में ज्यादा कुपोषण इसलिए है क्योंकि मध्यम वर्ग की लडकियां हेल्थ कॉन्शस से ज्यादा ब्यूटी कॉन्शस हैं.