जयपुर : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसंधुरा राजे ने आज पार्टी प्रदेश मुख्यालय में राजस्थान में कांग्रेस शासन का ब्लैक पेपर जारी किया.घोटाला उजागर समिति के संयोजक किरीट सौमेया ने संवाददाताओं को बताया कि जारी किये गये ब्लैक पेपर में साठ कथित घोटाले के प्रमाणित दस्तावेज है. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनके परिवार तथा मंत्रिमंडल के बारह मंत्रियों के द्वारा किये गये कथित भ्रष्टाचार का जिक्र है. राजे ने 100 पृष्ठों के ब्लैक पेपर एवं इसकी सीडी जारी की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के घोटालों की जांच के लिए राष्ट्रपति, राजस्थान की राज्यपाल, राजस्थान के मुख्यसचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान के लोकायुक्त को ज्ञापन देकर जांच करवाए जाने की मांग की है.
सौमेया के अनुसार ब्लैक पेपर में शामिल कथित घोटालों में से बारह घोटाले पर न्यायालय ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मात्र एक घोटाले के बारे में अपना जवाब भेजा है.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेंद्र राठौड, सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.उधर, राजस्थान प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी ब्लैक पेपर में लगाये गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और यह समाचार पत्रों की कतरनों पर आधारित है. कथित घोटालों को लेकर एक भी साक्ष्य नहीं दिया है.