चौहान सरकार ने भ्रष्टाचार के कारनामों का इतिहास रचा: कमलनाथ

मंडला (मप्र): केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘घोषणावीर’ बताते हुए आज कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के कारनामों का इतिहास रच दिया है.कमलनाथ ने आज यहां कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रमों में घोषणायें तो करते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 6:03 PM

मंडला (मप्र): केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘घोषणावीर’ बताते हुए आज कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के कारनामों का इतिहास रच दिया है.

कमलनाथ ने आज यहां कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रमों में घोषणायें तो करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि उन घोषणाओं पर अमल हो भी रहा है कि नहीं. उन्होंने दावा किया कि नौ साल में शिवराज सरकार को केंद्र सरकार द्वारा अरबों रुपये प्रदेश के विकास के नाम पर दिये गये, लेकिन यह राशि प्रदेश की भ्रष्ट शैली की भेंट चढ गई.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी ही नेता उमा भारती को भी धोखा दिया और उन्हें उत्तर प्रदेश का वनवास दे दिया. कांग्रेस महासिचव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को आडे हाथों लेते हुए कहा कि चौहान जहां जाते हैं, वहां उनकी आलोचना करते हैं. उन्होंने चुनौती दी कि चौहान उनके कार्यकाल और अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो के लेकर किसी भी मंच पर उनसे बहस कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version