भ्रष्टाचार के आरोप के समर्थन में सबूत पेश करें :शीला
नयी दिल्ली: भाजपा और आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी सरकार पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज उन्हें अपने आरोपों के समर्थन में ‘सबूत’ पेश करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लोगों को गुमराह कर रही है. शीला […]
नयी दिल्ली: भाजपा और आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी सरकार पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज उन्हें अपने आरोपों के समर्थन में ‘सबूत’ पेश करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लोगों को गुमराह कर रही है.
शीला ने भाजपा और ‘आप’ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी के विकास के लिए किसी भी पार्टी के पास वैकल्पिक एजेंडा नहीं है. उन्होंने 4 दिसंबर के चुनाव में लगातार चौथी बार जीत मिलने का विश्वास जताया.
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और ‘आप’ यह कह कर हमारा अपमान कर रही है कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार है. यदि आपको भ्रष्टाचार दिख रहा है तो कृपया हमें बताएं कि भ्रष्टाचार कहां है. आपके आरोप दोहराते रहने से कोई व्यक्ति भ्रष्ट नहीं हो सकता. मैं उन्हें भ्रष्टाचार का सबूत पेश करने की चुनौती देती हूं. हम कार्रवाई करेंगे.’’ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और कांग्रेस महासचिव शकील अहमद के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में शीला ने यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले 15 साल में शहर का रंग रुप बदल दिया है. हमने समावेशी विकास सुनिश्चित किया है. हमने हमेशा तीन सिद्धांतों पर काम किया है: विकास होना चाहिए लेकिन साथ ही यह सुखद और संवेदनशील होना चाहिए.’’