बोले अमित शाह, भाजपा ने देश को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री दिया
नयी दिल्ली : बिहार विधान परिषद में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए पार्टी प्रमुख अमित शाह ने कहा कि जनता परिवार फुस्स पटाखा साबित हुआ है. वहीं, ओबीसी वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहला प्रधानमंत्री दिया और अधिकतर मुख्यमंत्री इसी समुदाय के हैं. पार्टी के नव […]
नयी दिल्ली : बिहार विधान परिषद में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए पार्टी प्रमुख अमित शाह ने कहा कि जनता परिवार फुस्स पटाखा साबित हुआ है. वहीं, ओबीसी वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहला प्रधानमंत्री दिया और अधिकतर मुख्यमंत्री इसी समुदाय के हैं. पार्टी के नव गठित ओबीसी मोरचा की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने ओबीसी के कल्याण के लिए बनी पार्टियों पर निशाना साधा. कहा कि वे एक जाति तक सीमित रह गयीं हैं, जबकि भाजपा के अधिकतर विधायक और सांसद उसी समूह से हैं. परोक्ष रूप से वह सपा, राजद और जदयू पर निशाना साध रहे थे, जो भाजपा से मुकाबले के लिए साथ आयी हैं.
शाह ने कहा, ‘हम लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहे, लेकिन यह भाजपा है, जिसने सबसे ज्यादा ओबीसी मुख्यमंत्री दिये हैं.’ मोरचा के अध्यक्ष एसपी सिंह बघेल के साथ उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी दिनों में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. मोरचा बिहार और यूपी में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए काम करेगा. बिहार में भाजपा की जीत आज से शुरू हो गयी है. भाजपा नीत राजग ने 24 में से 14 सीटें जीत ली है, जबकि उसके पास पहले पांच सीट ही थी. बिहार में जनता परिवार के बारे में बहुत कुछ बोला जा रहा था, लेकिन लोगों ने साबित कर दिया कि यह फुस पटाखा है.’