नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात पर आज कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज भी सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने देश को भरोसे में नहीं लिया.
कांग्रस ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आखिर जवानों की मौत का सिलसिला कब रूकेगा. उन्होंने शहीदों को श्रद्धाजंलि तक नहीं दी. इसके अलावा कांग्रेस ने व्यापमं घोटाला पर भी निशाना साधा और एक बार फिर कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की.प्रवक्ता अजय कुमार नेकहा कि इतने आरोपों के बाद भी अगर आप इस्तीफा नहीं देंगे तो कब देंगे. अभी भी कई लोगों की नियुक्ति होनी बाकीहै.