आसाराम के खिलाफ रची जा रही है साजिश!

नयी दिल्ली : यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम पर एक और गवाह पर हमला करवाने का आरोप लगा है. इस संबंध में आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा है कि जब भी आसाराम को बेल मिलने की आशा नजर आती है इस तरह की घटना हो जाती है. यह आसाराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 12:01 PM

नयी दिल्ली : यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम पर एक और गवाह पर हमला करवाने का आरोप लगा है. इस संबंध में आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा है कि जब भी आसाराम को बेल मिलने की आशा नजर आती है इस तरह की घटना हो जाती है. यह आसाराम के खिलाफ साजिश है. यही कारण है कि हमारी ओर से लगातार गवाहों को सुरक्षा देने की बात कही जा रही है.

आपको बता दें कि आसाराम के एक और गवाह पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जानलेवा हमला किया गया जिसका आरोप भी उनपर लगा है. इससे पहले इस मामले से संबंधित 9 लोगों पर हमला करवाने का आरोप उनपर लग चुका है. शुक्रवार को शाहजहांपुर के रहने वाले कृपाल सिंह पर जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

कृपाल सिंह ने पीड़ित लड़की के साथ ही 12 साल पहले आसाराम से दीक्षा ली थी जिसने आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. कृपाल कई सालों तक आसाराम की सेवा करता रहा है और आश्रम के अहम सेवादारो में शामिल था.

इस मामले से संबंधित अबतक दो लोगों की हत्या हो चुकी है. मई 2014 में इस मामले के प्रमुख गवाह अमृत प्रजापति की हत्या कर दी गई थी. वहीं जनवरी 2015 में अखिल गुप्ता नामक व्यक्ति की हत्या अज्ञात हमलावरों ने की थी. अखिल आसाराम का रसोईया रह चुका है. बताया जाता है कि वह आसाराम के कई राज जानता था.

Next Article

Exit mobile version