नयी दिल्ली : भारत की तरफ से पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की जा रही है वही पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही. अब पाकिस्तान ने जासूसी के लिए सीमा पर चीन में निर्मित हाइ इंटेंसिटी का कैमरा लगा रहा है जिससे वह भारत पर कड़ी नजर रख सके. पाकिस्तान यह कैमरे राजस्थान से जुड़ी भारतीय चौकी के सामने लगा रहा है.
Advertisement
भारतीय चौकियों पर नजर रखने के लिए पाकिस्तान ने लगाये चीनी कैमरे
नयी दिल्ली : भारत की तरफ से पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की जा रही है वही पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही. अब पाकिस्तान ने जासूसी के लिए सीमा पर चीन में निर्मित हाइ इंटेंसिटी का कैमरा लगा रहा है जिससे वह भारत पर कड़ी नजर रख सके. पाकिस्तान यह […]
अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार सीमा के 500 मीटर के दायरे के अंदर कुछ भी लगाना या निर्माण करना गैरकानूनी है बावजूद इसके पाकिस्तान कैमरे लगा रहा है. इस हरकत पर बीएसएफ के जवानों ने कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने पाकिस्तान के रेंजरों से इसकी पर शिकायत भी की. इस कैमरे की खासियत है कि वह कई किलोमीटर तक देख सकता है और रात में भी देखने की क्षमता रखता है.
इस कैमरे को बड़े पोल के साथ लगाया जा रहा है ताकि दूर तक नजर रखी जा सकी. इसके साथ ही इस कैमरे को एक सोलर प्लेट के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि बैटरी ना होने के बाद भी यह चलता रहा. पाकिस्तान इस कैमरे की नजर से भारतीय चौकियों पर नजर रखेगा और संभव है कि इससे घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तान इस्तेमाल करेगा. फिलहाल इस पूरे मामले की रिपोर्ट सेना ने गृहमंत्रालय को भेज दी है अब देखना है सरकार इस पर क्या कार्रवाई करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement