आप ने किया व्यापमं पर जोरदार प्रदर्शन, दिग्गी ने टि्वटर पर ली चुटकी

भोपाल : आम आदमी पार्टी ने आज व्यापमं घोटाले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आप ने शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की. पार्टी नेता संजय सिंह ने इस घोटाले पर कहा कि यह देश का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला है. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश में होनी चाहिए. इसमें बड़े- बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 1:08 PM

भोपाल : आम आदमी पार्टी ने आज व्यापमं घोटाले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आप ने शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की. पार्टी नेता संजय सिंह ने इस घोटाले पर कहा कि यह देश का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला है. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश में होनी चाहिए.

इसमें बड़े- बड़े नामों के शामिल होने की बात सामने आ रही है जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई कानून से संबंध रखने वाले लोग और बड़े – बड़े अफसर शामिलहैं. हरियाणा में भी इस तरह का घोटाला हुआ था पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेल गये. इस मामले में भी उसी तरह जांच करनी चाहिए और बड़ी मछलियों को पकड़ना चाहिए.

संजय सिंह नेपूर्व संघ प्रमुख केसी सुदर्शन की इस मामले से संलिप्तता की जांच की भी मांग की है. व्यापमं घोटाले के आरोप में घिरी मध्यप्रदेश सरकार इस वक्त चौतरफा हमले झेल रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करके राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की उन्होंने लिखा.. शवराज जी के सौजन्य से
सिर्फ घूमने आये हो तो
सही सलामत अपने
द्वार जाओगे और
अगर व्यापमं की बात
की तो सीधे हरिद्वार
जाओगे
म प्र टूरिज्म
दिग्गी यहीं नहीं रुके उन्होंने एक के बाद कई ट्वीट किये और राज्य सरकार पर चुटकी ली. मध्यप्रदेश सरकार भले ही व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार पर निशाना साधने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहे.

Next Article

Exit mobile version