29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी के बेटे का अमेठी दौरा, ग्रामीण के घर खाया खाना, देखें वीडियो

अमेठी : प्रियंका गांधी के बेटे रेहान के अमेठी की दौरे को लेकर सियासी अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है. अपने मामा और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के कदमों पर चलते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान ने अमेठी का औचक दौरा किया और इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत की […]

अमेठी : प्रियंका गांधी के बेटे रेहान के अमेठी की दौरे को लेकर सियासी अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है. अपने मामा और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के कदमों पर चलते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान ने अमेठी का औचक दौरा किया और इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और भोजन भी किया.
रेहान ने अपने मामा के हाई प्रोफाइल संसदीय क्षेत्र में गांवों का रूख किया और अमेठी के गौरीगंज के पाण्डेय का पुरवा गांव में स्वयंसहायता समूह से जुडे लोगों के साथ समय बिताया तथा गांव-गरीब की बातें समझने की कोशिश की. इस दौरान उनके साथ उनके दो मित्र भी थे.
हालांकि रेहान के इस दौरे के बारे में ना तो प्रशासन और ना ही कांग्रेस का कोई पदाधिकारी कुछ भी बताने को तैयार है. राजीव गांधी महिला विकास परियोजना से जुडे नीलेश जैन और के एस यादव के साथ रेहान और उनके मित्र मंगलवार की रात को गौरीगंज में प्रभावती तथा रामकृपाल पांडेय के घर गए. स्वयंसहायता समूह की सदस्य सीमा पाण्डेय ने यह जानकारी दी.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि रेहान ने एक ग्रामीण के यहां दाल रोटी, सब्जी खायी और ग्रामीण जीवनशैली समेत विभिन्न मुद्दों पर गांववालों के साथ बातचीत की. उन्होंने चारपाई पर बैठकर खाना खाया और रात में मच्छरदानी लगाकर साधारण बिस्तरों पर सोए. बाद में वे मुंशीगंज में संजय गांधी अस्पताल के गेस्ट हाउस में गए और वहां लोगों से मुलाकात की.
आमतौर पर गांधी नेहरु परिवार के सदस्य अमेठी आने पर इसी गेस्ट हाउस में रहते हैं. इसके बाद रेहान अमेठी से रवाना हो गए. पहले भी अपनी मां प्रियंका, मामा राहुल और नानी सोनिया गांधी की उंगली पकडकर नेहरु-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी और रायबरेली आ चुके रेहान का यह दौरा भविष्य में उन्हें सियासत की दुनिया में दाखिल कराने की योजना के तौर पर भी देखा जा रहा है.
एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, यह दौरा दिखाता है कि अमेठी उनके लिए महत्वपूर्ण है और परिवार का यहां के लोगों के साथ भावनात्मक रिश्ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें