भावुक हुए चिदंबरम
शिवगंगा (तमिलनाडु) : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज जिले में अपनी जन्मस्थली कनाडुकाठन में इंडियन बैंक की एक शाखा का उद्घाटन करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने याद किया कि उनके दादा बैंक के संस्थापकों में से एक थे. यहां से 40 किलोमीटर दूर गांव में बैंक की 2132वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए […]
शिवगंगा (तमिलनाडु) : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज जिले में अपनी जन्मस्थली कनाडुकाठन में इंडियन बैंक की एक शाखा का उद्घाटन करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने याद किया कि उनके दादा बैंक के संस्थापकों में से एक थे.
यहां से 40 किलोमीटर दूर गांव में बैंक की 2132वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैं शाखा का उद्घाटन कर गर्व एवं खुशी महसूस कर रहा हूं. यह मेरी मां का पैतृक स्थल और मेरा जन्मस्थल भी है.’’यह उल्लेख करते हुए कि उनके दादा इंडियन बैंक के संस्थापकों में से एक थे, चिदंबरम ने कहा, ‘‘विश्वभर में 2131 शाखाएं खोलने के बाद, मेरे दादा द्वारा स्थापित बैंक इस स्थान पर पहुंचा है. यहां पहले से ही इंडियन ओवरसीज बैंक की एक शाखा है, लेकिन विकास के लिए एक और बैंक की आवश्यकता थी.’’