दिल्ली Airport पर पकड़ा गया नशीली दवाओं का अंतरराष्ट्रीय तस्कर
नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नशीली दवाओं के एक वांछित अंतरराष्ट्रीय तस्कर और उसके सदिग्ध सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही तंजानिया के नागरिक हैं और वे 25 लाख रुपये के नशीले पदार्थों की कथित रुप से तस्करी का प्रयास कर रहे थे. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब केंद्रीय […]
नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नशीली दवाओं के एक वांछित अंतरराष्ट्रीय तस्कर और उसके सदिग्ध सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही तंजानिया के नागरिक हैं और वे 25 लाख रुपये के नशीले पदार्थों की कथित रुप से तस्करी का प्रयास कर रहे थे.
यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के कर्मियों ने एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. इस व्यक्ति की पहचान फनदिकीरारामा धन इस्माइल के रूप में हुई है. वह मस्कट की उडान पकडने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस्माइल की तलाशी लेने पर उसके पास से पांच पैकेट बरामद हुए जिसमें 24.5 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा मेथाक्वालोन थी. उससे हुई पूछताछ के आधार उसके सहयोगी जान गुगु को पकडा गया जो इसी हवाई अड्डे से एक अन्य उडान से जा रहा था.