अदालत ने आप विधायक मनोज कुमार की पुलिस हिरासत बढाई

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कथित धोखाधडी और जमीन हडपने के सिलसिले में गिरफ्तार आप विधायक मनोज कुमार की पुलिस हिरासत की अवधि दो और दिनों के लिए आज बढा दी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बबिता पुनिया ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली से विधायक कुमार को 14 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत मंे भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:35 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कथित धोखाधडी और जमीन हडपने के सिलसिले में गिरफ्तार आप विधायक मनोज कुमार की पुलिस हिरासत की अवधि दो और दिनों के लिए आज बढा दी.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बबिता पुनिया ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली से विधायक कुमार को 14 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत मंे भेज दिया. इससे पहले जांच एजेंसी ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनसे कुछ चीजंे बरामद भी की जानी बाकी है.

पुलिस ने कुमार की हिरासत पांच दिनों के लिए बढाने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में लगातार छानबीन किए जाने की जरुरत है और उन्हें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित गांव ले जाए जाने की जरुरत है ताकि मुहर, दस्तावेज आदि जैसी चीजें बरामद की जा सके.

विशेष सरकारी वकील अनुपम शर्मा ने पुलिस की ओर से पेश होते हुए कहा, उनके खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज हैं. वह जांच प्रक्रिया में गतिरोध पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार लखपत नाम के एक और आरोपी को कल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

आप नेता को नौ जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अदालत में दावा किया है कि कुमार ने शिकायतकर्ता को नवंबर 2012 में एक भूखंड बेचा था लेकिन बाद उसे पता चला कि यह जमीन विधायक की नहीं है.

गौरतलब है कि कुमार आप के दूसरे विधायक हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले नौ जून को कानून मंत्री जितेनद्र सिंह तोमर को फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version