पाकिस्तान को लेकर भाजपा का शिवसेना पर पलटवार, कहा अपना नजरिया बदलें

मुम्बई: महाराष्ट्र में अपने सहयोगी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज शिवसेना को पाकिस्तान के बारे में अपनी धारणा बदलने और राष्ट्रीय मुद्दें पर टिप्पणी करते वक्त स्थानीय नागरिक समस्याओं पर भी ध्यान देने की सलाह दी.शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकर ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच भेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:02 PM

मुम्बई: महाराष्ट्र में अपने सहयोगी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज शिवसेना को पाकिस्तान के बारे में अपनी धारणा बदलने और राष्ट्रीय मुद्दें पर टिप्पणी करते वक्त स्थानीय नागरिक समस्याओं पर भी ध्यान देने की सलाह दी.शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकर ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच भेंट पर आपत्ति जतायी थी.

मुम्बई भाजपा के प्रमुख आशीष शेलार ने यहां कहा, उद्धव ठाकरे को पहले मोदी की शरीफ से भेंट के बारे में सूचना मंगनी चाहिए थी. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच भेंट राष्ट्रीय महत्व की है. चूंकि 26.11 मुम्बई हमले की सुनवाई पाकिस्तान की अदालत में चल रही है, ऐसे में मोदी ने पाकिस्तान को इसे जल्द पूरा करने के लिए राजी किया. कई भारतीय पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं. इस भेंट में उनकी रिहाई पर ध्यान दिया गया.

उन्होंने कहा, ह्यहरेक को भारत पाकिस्तान संबंधों और जम्मू कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उसके बारे में बोलने का अधिकार है. लेकिन जिस चीज की जरुरत है, वह धारणा बदलने की ताकि आप बदली हुई स्थिति को देख पाएं. उन्होंने कहा, ह्यह्यशिवसेना राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों के बारे में बातें तो करती हैं लेकिन वह एमसीजीएम के उन ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती जो निकास प्रणाली की सफाई का घटिया काम कर रही है?

Next Article

Exit mobile version