श्रीनगर : नौजवानों के एक समूह ने आज दावा किया कि उन्होंने श्रीनगर की खूबसूरत डल झील के किनारे एशिया की ‘सबसे लंबी’ इफ्तार दावत की मेजबानी की. आयोजकों ने कहा कि इफ्तार में खाने के लिए बिछाया गया कपडा 1.6 किलोमीटर से ज्यादा लंबा था. उन्होंने दावा किया कि इससे 1.03 किलोमीटर का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है.
आयोजकों ने दावा किया कि महिलाओं और बच्चों सहित सैकडों लोग डल झील के किनारे बुलेवर्ड रोड पर एकत्र हुए और इफ्तार में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि पिछला रिकॉर्ड उस वक्त कायम हुआ था जब दो साल पहले शारजाह में अल नूर मस्जिद के पास ‘जॉय ऑफ गिविंग’ नाम के एक कार्यक्रम में खाना खाने के लिए लंबा कपडा बिछाया गया था.