राहुल को पीएम बनाने के लिए हो रहा है तेलंगाना गठन

हैदराबादः तेलंगाना गठन के विरोध में जगमोहन रेड्डी के अनशन का आज दूसरा दिन है. जगमोहन ने सोनिया पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा था कि राहुल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सोनिया तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर रही है. जगमोहन ने कांग्रेस के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 7:21 AM

हैदराबादः तेलंगाना गठन के विरोध में जगमोहन रेड्डी के अनशन का आज दूसरा दिन है. जगमोहन ने सोनिया पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा था कि राहुल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सोनिया तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर रही है. जगमोहन ने कांग्रेस के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह फैसला तानाशाही है. यहां की जनता सब देख रही है और आनेवाले चुनाव में कांग्रेस को जवाब देगी. जगन ने अन्य दलों से अनुरोध किया कि इस फैसले का विरोध करें.

उन्होंने चंद्रबाबू नायडू पर भी सीधा हमला करते हुए कहा कि वह अनशन क्यूं बैठे हैं मैं समझ नहीं पा रहा हूं. नायडू ने इस से पहले जगमोहन पर ना कांग्रेस के साथ ‘मैच-फिक्सिंग’ करने के आरोप लगाए थे. जगमोहन ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है उसे अन्य राज्यों का विभाजन करना चाहिए उत्तर प्रदेश ने विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर दिया कांग्रेस उस ओर ध्यान दें.

Next Article

Exit mobile version