नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के ललित मोदी विवाद और व्यापमं घोटाले से जूझने के बीच कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इफ्तारपार्टी दी जा रही. इस इफ्तार पार्टी में एक जैसी विचारधारा वाले दलों के नेता मिलेंगे और इस दौरान वे 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र की रणनीति पर मंथन कर सकते हैं.
Advertisement
सोनिया की इफ्तार पार्टी में कल विपक्ष तैयार करेगा संसद सत्र की रणनीति
नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के ललित मोदी विवाद और व्यापमं घोटाले से जूझने के बीच कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इफ्तारपार्टी दी जा रही. इस इफ्तार पार्टी में एक जैसी विचारधारा वाले दलों के नेता मिलेंगे और इस दौरान वे 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र की […]
भाजपा विरोधी राजनीति करने वाले अनेक नेताओं के शामिल होने के साथ इस आयोजन को मानसून सत्र से पहले बडा महत्व दिया जा रहा है. वैसे भी पिछले साल मई में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से आगामी संसद सत्र के सबसे ज्यादा हंगामेदार होने की पूरी संभावना है.
सोनिया की इफ्तार पार्टी में सपा नेता मुलायम सिंह यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती, जेडीएस के एचडी देवगौडा, आईयूएमएल के ई अहमद, द्रमुक की कनिमोई, भाकपा के डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के फारक अब्दुल्ला और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय को न्योता भेजा गया है. इस आयोजन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी बुलाया गया है लेकिन उन्होंने अपनी पूर्व व्यस्तताओं के चलते आने में असमर्थता जाहिर की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष शरद यादव को भी आमंत्रित किया गया है.
दो साल पहले तक कांग्रेस नीत संप्रग में शामिल रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और असम में कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी एआईयूडीएफ को भी बुलावा भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement