15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J &K के विशेष दर्जे को खत्म करने के किसी भी कदम का करारा जबाब देगी नेशनल कांफ्रेस

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि संविधान के तहत राज्य को दिए गए विशेष दर्जे पर किसी भी हमले का उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ‘पूरी ताकत’ से जवाब देगी. उमर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे साफ तौर पर कहने दीजिए- जेकेएनसी इस तरह के किसी भी […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि संविधान के तहत राज्य को दिए गए विशेष दर्जे पर किसी भी हमले का उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ‘पूरी ताकत’ से जवाब देगी.

उमर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे साफ तौर पर कहने दीजिए- जेकेएनसी इस तरह के किसी भी कदम पर पूरी ताकत से लडेगी..चाहे कुछ भी हो.’’ पूर्व मुख्यमंत्री उन खबरों पर प्रतिक्रिया जता रहे थे जिसमें कहा गया था कि आरएसएस का दिल्ली स्थित करीबी थिंक टैंक जम्मू एंड कश्मीर स्टडी सेंटर (जेकेएससी) अनुच्छेद 35 ए को चुनौती देने के लिए उच्चतम न्यायालय जाने पर विचार कर रहा है. संगठन का दावा है कि राज्य के अस्थायी नागरिकों के विशेषाधिकार और अधिकार को यह खारिज करता है.
नेकां के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से ‘हमले’ पर पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की रणनीति के बारे में बताने को कहा है.उन्होंने कहा, ‘‘सच में मैं सुनना चाहता हूं कि क्या राज्य में भाजपा-पीडीपी सरकार इस हमले का प्रतिकार करेगी.’’ हालांकि, राज्य सरकार ने कहा है कि वह समय आने पर चुनौतियों से निपटेगी.
सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर और भारत सरकार के बीच मौजूदा संवैधानिक संबंधों को पहले भी चुनौती दी जा चुकी है लेकिन मूल स्वभाव में यह बरकरार है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें