मंगल अभियान को मदद देने का भरोसा दोहराया: इसरो
बेंगलूर: नासा ने भारत के मंगल ग्रह अभियान को संचार एवं परिवहन संबंधी मदद देने का भरोसा दोहराते हुए कहा है कि अमेरिकी सरकार का कामकाज आंशिक तौर पर ठप होने से इसरो का प्रक्षेपण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा.भारत का मार्स ऑर्बिटर मिशन :एमओएम: अंतरिक्षयान 28 अक्तूबर के अपराह्न को प्रक्षेपित किया जाना है. यह […]
बेंगलूर: नासा ने भारत के मंगल ग्रह अभियान को संचार एवं परिवहन संबंधी मदद देने का भरोसा दोहराते हुए कहा है कि अमेरिकी सरकार का कामकाज आंशिक तौर पर ठप होने से इसरो का प्रक्षेपण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा.भारत का मार्स ऑर्बिटर मिशन :एमओएम: अंतरिक्षयान 28 अक्तूबर के अपराह्न को प्रक्षेपित किया जाना है. यह प्रक्षेपण 19 नवंबर की अवधि तक किया जा सकता है.
अमेरिका का नासा और जेपीएल (जेट प्रोपल्शन लैबरेटरी) अपने मजबूत अंतरिक्ष नेटवर्क सुविधाओं के साथ इस मिशन को संचार एवं परिवहन संबंधी मदद उपलब्ध करा रहे हैं. बेंगलूर स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बयान में कहा, ‘‘नासा.जेपीएल के अधिकारियों ने एमओएम को तय योजना के अनुरुप मदद देने का भरोसा दोहराया है और वर्तमान अमेरिकी सरकार का कामकाज आंशिक रुप से ठप होने का एमओएम के कार्यक्रम पर असर नहीं पड़ेगा.’’