नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह कहते हुए सीबीआई की स्वतंत्रता पर सवाल उठाया कि यह प्रमुख जांच एजेंसी केंद्र से जुडी है लेकिन उन्होंने यह भी उम्मीद की कि वह व्यापम घोटाले की जांच में इन बातों से उपर उठकर काम करेगी. केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीबीआई केंद्र से संबंधित है…. सीबीआई की भूमिका उत्साहजनक नहीं रही है. ’’
Advertisement
व्यापमं की सीबीआई जांच पर केजरीवाल ने जताया संदेह, सीबीआई की स्वतंत्रता पर उठाये सवाल
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह कहते हुए सीबीआई की स्वतंत्रता पर सवाल उठाया कि यह प्रमुख जांच एजेंसी केंद्र से जुडी है लेकिन उन्होंने यह भी उम्मीद की कि वह व्यापम घोटाले की जांच में इन बातों से उपर उठकर काम करेगी. केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीबीआई […]
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह जितना बडा घोटाला है और उसमें जितने लोगों की मौत हुई है, उसे देखते हुए देश उम्मीद करता है कि सीबीआई इस मौके पर उपर उठकर निष्पक्ष काम करेगी. ’’ उनकी टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब कुछ दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने व्यापम मामलों तथा उससे जुडी मौतों की जांच सीबीआई को हस्तांतरित की है.आप ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की थी. इस घोटाले से मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार घिर गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement