व्यापमं की सीबीआई जांच पर केजरीवाल ने जताया संदेह, सीबीआई की स्वतंत्रता पर उठाये सवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह कहते हुए सीबीआई की स्वतंत्रता पर सवाल उठाया कि यह प्रमुख जांच एजेंसी केंद्र से जुडी है लेकिन उन्होंने यह भी उम्मीद की कि वह व्यापम घोटाले की जांच में इन बातों से उपर उठकर काम करेगी. केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीबीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:43 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह कहते हुए सीबीआई की स्वतंत्रता पर सवाल उठाया कि यह प्रमुख जांच एजेंसी केंद्र से जुडी है लेकिन उन्होंने यह भी उम्मीद की कि वह व्यापम घोटाले की जांच में इन बातों से उपर उठकर काम करेगी. केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीबीआई केंद्र से संबंधित है…. सीबीआई की भूमिका उत्साहजनक नहीं रही है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह जितना बडा घोटाला है और उसमें जितने लोगों की मौत हुई है, उसे देखते हुए देश उम्मीद करता है कि सीबीआई इस मौके पर उपर उठकर निष्पक्ष काम करेगी. ’’ उनकी टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब कुछ दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने व्यापम मामलों तथा उससे जुडी मौतों की जांच सीबीआई को हस्तांतरित की है.आप ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की थी. इस घोटाले से मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार घिर गयी है.

Next Article

Exit mobile version