आजम खां ने नरेंद्र मोदी पर कसा तंज कहा, आतंकियों को अपने साथ लायें मोदी

झांसी : अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पाकिस्तान यात्रा से लौटते वक्त हिन्दुस्तान में वांछित आतंकवादियों को भी पकड लाएं, ठीक वैसे ही जैसे कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने कंधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 1:18 PM

झांसी : अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पाकिस्तान यात्रा से लौटते वक्त हिन्दुस्तान में वांछित आतंकवादियों को भी पकड लाएं, ठीक वैसे ही जैसे कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने कंधार में दहशतगर्दो को उनके साथियों के सुपुर्द किया था.

खां ने कल रात यहां एक इफ्तार पार्टी में शिरकत के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में मोदी की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछे जाने पर भाजपा और उसकी सरकार पर तंज कसा.
उन्होंने कहा ‘‘जिस तरह दिसम्बर 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के मंत्रियों ने आतंकवादियों को कंधार ले जाकर उन्हें उनके साथियों के सुपुर्द किया था, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री जी को चाहिये कि वह लौटते वक्त पाकिस्तान से देशद्रोही आतंकवादियों को हथकडी लगवाकर अपने ही विमान से वापस ले आयें.’’
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकाने का आरोप लगाये जाने पर खां ने तल्ख लहजे में कहा कि वह अधिकारी दुराचारी है और उस पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए.मालूम हो कि पुलिस महानिरीक्षक (नागर सुरक्षा) के पद पर तैनात ठाकुर ने सपा मुखिया पर टेलीफोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version