भाजपा विधायक की सलाह,कम से कम तीन बच्चे पैदा करें

भोपाल: मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक नत्थन शाह ने सरकारी योजनाओं को धत्ता बताते हुए एक विवादित बयान दिया है. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने लोगों को सलाह दी की वो कम से कम तीन बच्चे पैदा करें. इससे देश और धर्म दोनों की रक्षा होगी. बच्चों की देखभाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 1:41 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक नत्थन शाह ने सरकारी योजनाओं को धत्ता बताते हुए एक विवादित बयान दिया है. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने लोगों को सलाह दी की वो कम से कम तीन बच्चे पैदा करें. इससे देश और धर्म दोनों की रक्षा होगी. बच्चों की देखभाल करने के लिए भगवान है वह आपकी मदद करेगा. पैदा करने वाले और खिलाने वाले हम है. उन्होंने नसबंदी को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया.

नत्थन शाह यहीं नहीं रूके अपनी बात को और प्रमाणिक बनाने के लिए उन्होंने महाभारतऔररामायण का उदाहरण दे डाला. शाह ने कहा, मैं अक्सर धर्म और अधयात्म की चीजें पड़ता रहता हूं.राजा दशरथ के चार पुत्र थे यही नहीं पांडू के भी पांच पुत्र थे. उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना योगदान दिया. उन्होंने कहा, आपको कम से कम तीन बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए ताकि धर्म, देश की रक्षा हो सके .

Next Article

Exit mobile version