भारत पाक के बीच मुद्दों पर ईमानदारी से बातचीत की जरुरत
हैदराबाद : पाकिस्तानी उच्चायुक्त सलमान बशीर ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के तमाम मुद्दों को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच ‘‘व्यापक, विविध, निष्ठापूर्ण और स्पष्ट-दृष्टि’’ वाली वार्ता की जरुरत है.तीन दिन के दौरे पर हैदराबाद आए बशीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर (भारत के लिए) […]
हैदराबाद : पाकिस्तानी उच्चायुक्त सलमान बशीर ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के तमाम मुद्दों को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच ‘‘व्यापक, विविध, निष्ठापूर्ण और स्पष्ट-दृष्टि’’ वाली वार्ता की जरुरत है.तीन दिन के दौरे पर हैदराबाद आए बशीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर (भारत के लिए) मुद्दे हैं, हमें भी बराबर की चिंताएं हैं. आएं हम एक-दूसरे की चिंताएं दूर करें और आगे बढ़ने का तर्कपूर्ण और तार्किक रास्ता..सभ्य रास्ता वार्ता करना है. पाकिस्तान इसके लिए तैयार है.’’
बशीर ने दोनों देशों पर नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में संघर्षविराम को मजबूत करने की जरुरत पर जोर दिया. उन्होंने पाकिस्तान से भारतीय सरजमीन में आतंकवादियों की ‘‘घुसपैठ’’ की रिपोर्टोंको ‘‘निराधार’’ करार देते हुए उनसे इनकार किया. पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘दोनों तरफ दोस्ती बनाने और रिश्ते सुधारने की इच्छा और संकल्प है. इसके लिए और तमाम मुद्दों को हल करने के लिए एक तार्किक रास्ता वार्ता का है. यह दोनों देशों के विकास के लिए अनिवार्य है.’’
बशीर ने कहा, ‘‘हमारे कोई दूसरे विचार नहीं हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रीय हित में हमें भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की जरुरत है.’’ पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘दोनों देशों में आकांक्षाएं एक ही हैं. जमीनी यथार्थ को वस्तुनिष्ठ तरीके से देखा जाना चाहिए.’’बशीर ने पाकिस्तान से भारत में आक्रमणों के बारे पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘आक्रमणों और घुसपैठों के बारे में तमाम वर्णन जो आप सुन रहे हैं, निराधार हैं.’’पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘लेकिन, आक्रमण के बारे में इस बेहद नकारात्मक वर्णन पर टिप्पणी करने के बजायहम जो कहते रहे हैं और बार बार कहते रहे हैं.. योग्य प्राधिकारों को, सैन्य प्राधिकारों को इस मुद्दे से निबटने दें.’’