रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे व जंगीपुर के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की. विधायक संजय यादव शाम करीब चार बजे कार से उन्हें लेकर जेल पहुंचे थे. यह जानकारी संजय यादव ने दी.
रजरप्पा में की पूजा : इससे पहले अभिजीत मुखर्जी ने रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके की विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद वीआइपी रेस्ट हाउस में रुके. पत्रकारों से बातचीत की. कहा के दागियों को राजनीति में आने से रोकने के लिए सभी दलों को अध्यादेश वापस लेने का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रजरप्पा मनमोहक स्थल है. यहां आने का बहुत दिनों से मन था. मां की कृपा से यह मुराद पुरी हुई.