11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयनगरम में कर्फ्यू, हिंसा कर रहे लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश

हैदराबाद : अलग तेलंगाना के मुद्दे पर सीमांध्र में भड़की आग शांत नहीं हो रही है. देखते ही गोली मारने के आदेश और कर्फ्यू को भी उग्र प्रदर्शनकारी नजरअंदाज कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश में हिंसा जारी है. यहां के विजयनगरम में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने […]

हैदराबाद : अलग तेलंगाना के मुद्दे पर सीमांध्र में भड़की आग शांत नहीं हो रही है. देखते ही गोली मारने के आदेश और कर्फ्यू को भी उग्र प्रदर्शनकारी नजरअंदाज कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश में हिंसा जारी है. यहां के विजयनगरम में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिया गए हैं. लेकिन इसके बावजूद हिंसा थम नहीं रही.

रविवार को भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी विजियनगरम कस्बे और जिले के अन्य हिस्सों में सड़कों पर उतरे. कई जगहों पर पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई. पत्थरबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कोठापेटा इलाके में पुलिस ने रबर बुलेट चलाए.

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश से अलग कर तेलंगाना राज्य बनाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद से ही तटीय आंध्र के शहर विजयनगरम में अशांति है.पुलिस इंस्पेक्टर जनरल द्वारका तिरुमाला राव ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा एक बैंक को जलाये जाने और कई जगहों पर तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाने की खबरें मिली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें