नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर जोरदार प्रहार किया है. कल भोपाल में दिये उनके बयान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अमित शाह के अच्छे दिन आ गये लेकिन जनता के नहीं. उन्होंने ट्वीट किया अमित शाह "अच्छे दिन आने में 25 साल लगेंगे" अमित जी आपके अच्छे दिन तो आ गये, ऐश करिये सारे मुकदमों को समाप्त करा लीजिये. जनता जाये भाड़ में…
अमित शाह -"अच्छे दिन आने में २५ साल लगेंगे" अमित जी आपके अच्छे दिन तो आ गये, एश करिये सारे मुक़दमों को समाप्त करा लीजिये। जनता जाये भाड़ में
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 14, 2015
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को भोपाल में कहा कि देश में अच्छे दिन लाने के लिए पांच साल का वक्त काफी नहीं है. इसके लिए हमें 25 साल का समय लगेगा. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर की माने तो अमित शाह ने यह भी कहा कि भारत को नंबर एक के स्थान पर पहुंचाने के लिए भाजपा को अगले 25 साल में पंचायत से लेकर लोकसभा तक, हर चुनाव जीतना होगा तभी अच्छे दिन का सपना पूरा हो सकता है.
उन्होंने कहा कि देश को दुनिया के सर्वोच्च स्थान पर बैठाना जरूरी है लेकिन पांच साल की सरकार कुछ नहीं कर सकती. इसके लिए जयादा समय चाहिए.