10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु के सभी मछुआरों और नौकाओं को छोड़ने की करुणा ने की मांग

चेन्नई : द्रमुक ने श्रीलंकाई नौसैनिकों द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने और जब्त की गयी मछली मारने वाली नौकाओं को फिर से वापस दिलाने के लिए ‘दृढ़’ कदम उठाने का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आज आग्रह किया. द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि द्वारा सिंह को भेजे गये एक ज्ञापन में मछुआरों […]

चेन्नई : द्रमुक ने श्रीलंकाई नौसैनिकों द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने और जब्त की गयी मछली मारने वाली नौकाओं को फिर से वापस दिलाने के लिए ‘दृढ़’ कदम उठाने का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आज आग्रह किया.

द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि द्वारा सिंह को भेजे गये एक ज्ञापन में मछुआरों को गिरफ्तार करने के मामले में बढ़ोतरी और विशेषकर 2009 में श्रीलंका में एलटीटीई के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद उनकी नौकाओं को जब्त किये जाने के बारे में उल्लेख किया गया है. यह ज्ञापन करुणानिधि की बेटी और पार्टी की राज्य सभा सदस्य कनिमोझी ने सौंपा है.

उन्होंने कहा है कि इस साल 20 सितंबर तक, राज्य के नागपट्टिनम, करईकल , रामेश्वरम, पामबन और मंदपम से लगभग 112 मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है और वह लंका के विभिन्न जेलों में बिना जमानत या सुनवाई के पड़े हैं. उन्होंने मछुआरों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम आपसे इसे गंभीरता से लेने और इस अत्याचारों को तत्काल रोकने के लिए राजनयिक स्तर पर दृढ कदम उठाने का अनुरोध करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें