सीबीआई पोंजी स्कीम समूहों की जांच करेगी
अगरतला : सीबीआई पोंजी स्कीमों से संबंधित उन मामलों की जांच करेगी जिसमें बड़ी संख्या में त्रिपुरा के लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी है. तीन माह पहले राज्य सरकार द्वारा सीबीआई से किये गये अनुरोध के बाद एजेंसी ने इन मामलों को अपने हाथ में लेने पर सहमति जतायी है. वित्त मंत्री बादल चौधरी […]
अगरतला : सीबीआई पोंजी स्कीमों से संबंधित उन मामलों की जांच करेगी जिसमें बड़ी संख्या में त्रिपुरा के लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी है.
तीन माह पहले राज्य सरकार द्वारा सीबीआई से किये गये अनुरोध के बाद एजेंसी ने इन मामलों को अपने हाथ में लेने पर सहमति जतायी है. वित्त मंत्री बादल चौधरी ने कल यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि अभी तक सीआईडी इन मामलों की जांच कर रही थी और वह इन्हें सीबीआई को सौंप देगी. चौधरी ने कहा, हमें जब ग्राहकों से शिकायतें मिलीं कि विभिन्न चिट फंड समूह उन्हें धोखा दे रहे हैं, तो हमने राज्य सीआईडी से जांच के आदेश दिये. राज्य सरकार ने अधिसूचित किया कि उन चिट फंड समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी जिन्होंने 31 जुलाई तक धन जमा करवाने वाले लोगों को उनकी धन राशि नहीं लौटायी.
उन्होंने कहा कि बाद में कई चिट फंड समूहों को बंद कर दिया गया. उनके कार्यालय सील कर दिये गये और उनके कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.