नयी दिल्ली : अमित शाह और नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यदि 25 साल वाली बात लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अध्यक्ष जनता को बता देते तो उन्हें जनता आईना दिखा देती. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर चुनाव के पहले भाजपा बता देती कि ये लोग अच्छे दिन 25 साल में लाएंगे, तो क्या लोग इन्हें वोट देते?
अगर चुनाव के पहले भाजपा बता देती कि ये लोग अच्छे दिन 25 साल में लाएंगे, तो क्या लोग इन्हें वोट देते?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 14, 2015
केजरीवाल ने साफ इशारा किया कि भाजपा ने झूठ के सहारे केंद्र में सत्ता हसिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने कहा कि अमित शाह का यह बयान की अच्छे दिन 25 साल बाद आएंगे देश की जनता के साथ एक बहुत ही भद्दा मजाक है. आशीष खेतान ने ट्वीट किया कि अच्छा है की अमित शाह ने अच्छे दिन की पोल बिहार चुनाव के पहले खोल दी. कम से कम बिहार के लोग अब मोदी जी से कोई झूठी उम्मीद तो नहीं बांधेंगे.
अच्छा है की अमित शाह ने अच्छे दिन की पोल बिहार चुनाव के पहले खोल दी. कम से कम बिहार के लोग अब मोदी जी से कोई झूटी उम्मीद तो नहीं बांधेंगे
— Prof. Ashish Khetan (@AashishKhetan) July 14, 2015
इधर भाजपा ने कहा है कि अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है जो निंदनीय है.
अमित शाह का यह बयान की अच्छे दिन २५ साल बाद आएंगे देश की जनता के साथ एक बहुत ही भद्दा मजाक है.
— Prof. Ashish Khetan (@AashishKhetan) July 14, 2015
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को धूल चटाई थी. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में भाजपा मात्र तीन सीट पर सिमट कर रह गई थी जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पायी. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 67 सीट जीतकर सबको चौंका दिया था.
गौरतलब है कि आज अंग्रेजी अखबर टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी है कि भोपाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अच्छे दिन आने के लिये पांच साल काफी नहीं है. अच्छे दिन लाने में 25 साल लग जायेंगे.