बीएसएनएल के गोदाम में आग, 40 करोड़ का नुकसान

शिलांग: शहर के बाहरी इलाके में स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड के गोदाम में इनर लाइन परमिट के समर्थक संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी जिससे 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हो गया. पुलिस ने कहा कि यह घटना मध्यरात्रि के दौरान हुई और अग्निशमन कर्मचारी आज तड़के तक आग बुझाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 3:54 PM

शिलांग: शहर के बाहरी इलाके में स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड के गोदाम में इनर लाइन परमिट के समर्थक संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी जिससे 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हो गया. पुलिस ने कहा कि यह घटना मध्यरात्रि के दौरान हुई और अग्निशमन कर्मचारी आज तड़के तक आग बुझाने में जुटे रहे.

ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक एम खारकरंग ने कहा कि आग लगने की वजह का ठीक-ठीक पता अभी नहीं लग पाया है. हालांकि उन्होंने आईएलपी समर्थक कार्यकर्ताओं की संलिप्तता को भी खारिज नहीं किया. पुलिस ने कहा कि पास में रहने वाले लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी और वे अपने घरों के बाहर भागे. तब उन्होंने गोदाम को लपटों से घिरा हुआ देखा.

गोदाम में रखे दूरसंचार यंत्र और मोबाइल टावर के सामान नष्ट हो गए. बीएसएनएल के अधिकारियों के आकलन के अनुसार कुल नुकसान 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version