कोच्चि : केरल में कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा जहां प्रदेश इकाई में उभरते टकराव के समाधान के लिए रक्षा मंत्री ए के एंटनी के हस्तक्षेप की मांग कर रहा है वहीं प्रदेश के गृहमंत्री तिरवंचूर राधाकृष्णन ने आज कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का नाम इस मामले में खींचना ठीक नहीं है.
यहां एर्नाकुलम प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में जब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन और विधायक के मुरलीधरन की दलीलों पर राधाकृष्णन की प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा, ‘‘आप इस विवाद में ए के एंटनी का नाम क्यों खींचना चाहते हैं?’’ राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘उन्हें विवाद में नहीं खींचिए. उन्हें प्रदेश में सभी राजनीतिक मुद्दों की जानकारी है.’’
सरकार के मुख्य सचेतक पी सी जॉर्ज ने कांग्रेस में आपसी मतभेद को सुलझाने के लिए एंटनी के हस्तक्षेप की मांग करते हुए पहला हमला बोला था. मंत्री ने कहा कि जॉर्ज द्वारा लगाये जा रहे आरोप से उन्हें बचाने की जिम्मेदारी पार्टी की है. जॉर्ज कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पर निशाना साध रहे हैं, उन पर नहीं.