शिन्दे ने आंध्र के हालात से मनमोहन को कराया अवगत

नयी दिल्ली: तेलंगाना के गठन के खिलाफ सीमांध्र में चल रहे प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आंध्र प्रदेश के ताजा हालात से अवगत कराया. साथ ही बताया कि राज्य में शांति बनाये रखने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं.सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 7:56 PM

नयी दिल्ली: तेलंगाना के गठन के खिलाफ सीमांध्र में चल रहे प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आंध्र प्रदेश के ताजा हालात से अवगत कराया. साथ ही बताया कि राज्य में शांति बनाये रखने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं.सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक में गृह सचिव अनिल गोस्वामी भी शामिल हुए. बताया जाता है कि शिन्दे ने प्रधानमंत्री को बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीमांध्र क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं. सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के प्रस्तावित बंटवारे के खिलाफ राज्य के सीमांध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विजयनगरम कस्बे में कफ्यरू लगाया गया है. पृथक तेलंगाना के गठन को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल के 3 अक्तूबर के फैसले के खिलाफ बिजली कर्मचारी हडताल पर हैं और कई इलाकों में बिजली गुल है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीमांध्र के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन के हिंसक होने और कांग्रेस नेताओं की संपत्तियों पर हमलों को लेकर गृह मंत्रलय चिन्तित है. एक सूत्र ने कहा कि हम अधिकतम एहतियात बरत रहे हैं और सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों क्षेत्रों के लोगों में संघर्ष न हो.

केंद्र सरकार को एक बात की और चिन्ता है कि सीमांध्र के लोगों के मन से यह भय कैसे निकाला जाए कि आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद उनके शैक्षिक और रोजगार के अवसर छिनने की संभावना है. अधिकांश अच्छे शैक्षिक संस्थान और रोजगार के अवसर तेलंगाना क्षेत्र में हैं, जिनमें से अधिकांश हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में हैं. सीमांध्र के लोग सोचते हैं कि नये राज्य के गठन के बाद काफी सीमित अवसर बचेंगे.

Next Article

Exit mobile version