अरविंद केजरीवाल ने कहा, खत्म हो गया ”फंड”, दे 10 रूपया भी चंदा

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी कंगाली के कागार पर आ गई है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार पार्टी के काम के लिए संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से चंदा देने की की अपील की है. केजरीवाल ने कहा है कि हमने कभी भी फंड का दुरुपयोग नहीं किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 1:26 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी कंगाली के कागार पर आ गई है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार पार्टी के काम के लिए संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से चंदा देने की की अपील की है. केजरीवाल ने कहा है कि हमने कभी भी फंड का दुरुपयोग नहीं किया. सारे फंड का लेखा-जोखा हमारे पास है. हमने एक-एक पैसा जनता के काम में लगाया है.

केजरीवाल ने कहा कि हमने गलत तरीके से एक भी पैसे नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि न पार्टी ने किसी का समर्थन लिया है न ही दिया है. लोग यह सोचेंगे कि मुख्यमंत्री होकर पैसा मांग रहा है लेकिन इसमें गलत कुछ भी नहीं है. आम आदमी पार्टी अन्य पाटिर्यों से अलग है. हमारे पास कोई गलत पैसा नहीं है. इसीलिए हमें आपलोगों से पैसे चाहिए ताकि हम पार्टी का काम चला सकें.

केजरीवाल ने कहा कि हमें कोई बड़ी रकम की उम्मीद नहीं है चाहे तो 10 रुपये दीजिए. पार्टी प्रवक्ता कुमार विश्वास इस फंड कलेक्शन के इंचार्ज होंगे. केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद हमारा फंड खत्म हो गया है.

Next Article

Exit mobile version