पाकिस्तान से मुलाकात का कोई फायदा नहीं हुआः भाजपा

नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर के केरन क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ कई दिनों से चल रहे संघर्ष की पृष्ठभूमि में भाजपा ने पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अमेरिका में हाथ मिलाने की आलोचना करते हुए आज कहा कि उसने पहले ही आगाह किया था कि पाकिस्तान अलग मिजाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 8:34 PM

नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर के केरन क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ कई दिनों से चल रहे संघर्ष की पृष्ठभूमि में भाजपा ने पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अमेरिका में हाथ मिलाने की आलोचना करते हुए आज कहा कि उसने पहले ही आगाह किया था कि पाकिस्तान अलग मिजाज का मुल्क है और उससे फासले से मिलना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता शानवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से हाथ मिलाने से कुछ हासिल नहीं हुआ, बल्कि केरन में पाक प्रायोजित घुसपैठ हो गई. भाजपा ने पहले ही आगाह किया था कि पाकिस्तान के साथ थोड़ी सी भी नर्मी दिखाने से आईएसआई और वहां की सेना की हरकतें बढ़ जाती हैं. कड़ाई करने से ही उनमें थोड़ा डर बनता है.’’ सिंह-नवाज मुलाकात पर उन्होंने कहा, ‘‘जब दिल ही नहीं मिल रहे हों तो हाथ मिलाने से क्या फायदा.

हमने तो कहा था कि पाकिस्तान जरा अलग मिजाज का मुल्क है, उससे थोड़ा फासले से मिलना ही बेहतर है. लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारी बात नहीं मानी. थोड़ी सी नर्मी दिखाई और केरन हो गया.’’ उन्होंने कहा कि देश के लोग नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों के सर कलम करने को नहीं भूले हैं. भारत को अभी पाकिस्तान से बात नहीं करनी चाहिए. सरकार से भाजपा ने कहा कि वह पाकिस्तान के प्रति नरम रवैये को छोड़ दे.

Next Article

Exit mobile version