दस हजार आईटीआई छात्रों को मिलेगी नौकरी
नयी दिल्ली: विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर 15 जुलाई को कंपनियां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के विद्यार्थियों को 10,000 से अधिक नौकरियों की पेशकश करेंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन स्किल इंडिया अभियान शुरू करेंगे और कुछ विद्यार्थियों को सांकेतिक तौर पर नौकरी की पेशकश करेंगे. कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय में संयुक्त […]
नयी दिल्ली: विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर 15 जुलाई को कंपनियां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के विद्यार्थियों को 10,000 से अधिक नौकरियों की पेशकश करेंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन स्किल इंडिया अभियान शुरू करेंगे और कुछ विद्यार्थियों को सांकेतिक तौर पर नौकरी की पेशकश करेंगे.
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय में संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने है कहा कि देश में विभिन्न आईटीआई से 10,000 से अधिक विद्यार्थियों को निजी कंपनियों की ओर से नौकरियों की पेशकश की जाएगी.
विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर की जाने वाली पहल में राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के लिए नई राष्ट्रीय नीति, 2015 और अखिल भारतीय स्तर पर मंत्रालय की महती योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शामिल है. एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक व सीईओ दिलीप शेनाय ने कहा, ‘‘आईटीआई से पास होकर निकले विद्यार्थियों को बॉश, टाटा मोटर्स, मारति, रिलायंस जैसी कंपनियों द्वारा नौकरी की पेशकश की जाएगी.’’