11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय ने भाजपा से पूछा व्यापमं छोटा घोटाला, तो बड़ा घोटाला कौन?

भोपाल : व्यापमं घोटाला को छोटा घोटाला करार देने वाले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जिस मामले में 47 संदिग्ध मौत हो चुकी है, 600 लोग फरारा हो ,2000 से ज्यादा गिरफ्तारियों हो चुकी है. हजारों करोड़ रूपये का लेनदेने हुआ है इनके […]

भोपाल : व्यापमं घोटाला को छोटा घोटाला करार देने वाले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जिस मामले में 47 संदिग्ध मौत हो चुकी है, 600 लोग फरारा हो ,2000 से ज्यादा गिरफ्तारियों हो चुकी है. हजारों करोड़ रूपये का लेनदेने हुआ है इनके लिए यह छोटा घोटाला है, तो बड़ा क्या होगा.

कैलाश विजयवर्गीय पर भी भ्रष्टाचार के आरोप है. भाजपा अपने लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है. दिग्विजय ने इस मौके पर राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, राजनाथ सिंह ने कहा चाहे कितना भी बड़ा घोटाला हो कोई इस्तीफा नहीं देगा. इससे उनका अहंकार झलकता है. कांग्रेस तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. इसके कोई फर्क नहीं पड़ता को वो मंत्री है कि अफसर या कोई संस्था है.
व्यापमं घोटाला मध्यप्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार के लिए भी परेशानी खड़ी कर रहा है. कांग्रेस इस घोटाले को लेकर केंद्र पर भी निशाना साध रही है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने व्यापमं घोटाले पर खबर करने वाले पत्रकार की मौत पर पूछे गये सवाल पर कहा था कि पत्रकार वत्रकार छोड़ो हमसे बड़े पत्रकार है क्या. हालांकि उन्होंने बढ़ते विवाद को देखते हुए इसे एक पत्रकार से किया हुआ मजाक करार दिया था. लेकिन व्यापमं घोटाले को छोटा घोटाला बताकर भाजपा नेता एक बार फिर विवादों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें