अमित शाह के बचाव में उतरी भाजपा, विरोधियों ने पूछा कहां है अच्छे दिन

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के कथित बयान पर कांग्रेस सहित अन्य विरोधी पार्टियों ने जमकर हमला बोला. हालांकि पार्टी के कई नेता शाह के बचाव में सामने आये और उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जो बयान दिया है मीडिया ने उसका गलत अर्थ निकाला. उन्होंने कभी नहीं कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:52 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के कथित बयान पर कांग्रेस सहित अन्य विरोधी पार्टियों ने जमकर हमला बोला. हालांकि पार्टी के कई नेता शाह के बचाव में सामने आये और उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जो बयान दिया है मीडिया ने उसका गलत अर्थ निकाला. उन्होंने कभी नहीं कहा कि अच्छे दिन आने में 25 साल का वक्त लगेगा.

पार्टी के नेता भले ही शाह के इस कथित बयान का बचाव कर रहे हों लेकिन इस मौके का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर भाजपा ने यह बताया होता कि अच्छे दिन आने में 25 साल का वक्त लगेगा तो क्या भाजपा को लोग वोट देते. कांग्रेस ने भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. कांग्रेस के महासचिवदिग्विजयसिंह
ने कहा, अमित शाह जी आपके तो अच्छे दिन आ गये आप मौज कीजिए लेकिन आम जनता का क्या.
भाजपा आरोप लगा रही है कि इस तरह के बयान के जरिये उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पूरे मामले पर सफाई देते हुए सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, अमित शाह ने कहा, भारत विश्व का एक नेता हुआ करता था और भारत को अपना प्राचीन गौरव एवं वैश्विक नेता का दर्जा फिर से हासिल करने में 25 वर्ष लगेंगे. उन्होंने देश के विकास के संदर्भ में यह बात नहीं कही थी.
भाजपा भले ही इस बयान पर सफाई दे रही है लेकिन इस बयान से विरोधियों को जितना फायदा उठाना था उन्होंने उठाने की पूरी कोशिश की. इससे पहले भी कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर शाह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आम लोगों के अकाउंट में पैसे आने के बयान को चुनावी जुमला करार दिया था. इस बयान पर भी विपक्षी दल ने खूब हंगामा किया था

Next Article

Exit mobile version