7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार के विभागों में नौकरी पाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की गिनती शुरू

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के विभागों में पिछले एक साल के दौरान नौकरी पाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की गिनती शुरू की गयी है. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के तहत ऐसा किया जा रहा है. कार्मिक एवं प्रशक्षिण विभाग (ओपीटी) केंद्र सरकार के सभी विभागों […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के विभागों में पिछले एक साल के दौरान नौकरी पाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की गिनती शुरू की गयी है. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के तहत ऐसा किया जा रहा है.

कार्मिक एवं प्रशक्षिण विभाग (ओपीटी) केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे लोगों का ब्यौरा भेजें जिन्हें अप्रैल 2014 से मार्च 2015 के बीच नौकरी मिली है.
डीओपीटी के एक वरष्ठि अधिकारी ने कहा कि ये सूचना पहले केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों से मांगी गयी थी लेकिन कई विभागों ने सूचना मुहेया नहीं करायी. शुक्रवार को मंत्रालयों को फिर से सूचित किया गया है कि वे मांगी गयी जानकारी मुहैया करायें.पूर्व के आदेश में कहा गया था कि पूर्व वर्ष के आंकडों के मुकाबले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भर्ती के प्रतिशत में कमी आने की वजह भी बतायी जाए.
डीओपीटी ने कहा कि पहले से अधिसूचित पांच समुदायों मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी के अलावा जैन समुदाय के लोगों से आंकडे भी एकत्र किये जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें