चिदंबरम ने मोदी की गलती से कर दी तारीफ

नयी दिल्ली :देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड दागदार है. उन्होंने कहा है कि मोदी,अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी से बड़े नेता कभी नहीं हो सकते. चिदंबरम ने कहा, "यह अतिशयोक्ति होगी कि मोदी ग्रामीण इलाकों में अपना व्यापक असर बढ़ा रहे हैं." चिदंबरम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 7:27 AM

नयी दिल्ली :देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड दागदार है. उन्होंने कहा है कि मोदी,अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी से बड़े नेता कभी नहीं हो सकते. चिदंबरम ने कहा, "यह अतिशयोक्ति होगी कि मोदी ग्रामीण इलाकों में अपना व्यापक असर बढ़ा रहे हैं." चिदंबरम ने मोदी की वाजपेयी से तुलना करते हुए कहा, "मोदी वाजयेपी से बड़े नेता नहीं हैं और कांग्रेस वाजपेयी के खिलाफ चुनाव मैदान में नहीं है. हम मोदी से लड़ रहे हैं जिनका ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी खराब है."

वित्त मंत्री ने कहा, "मैं नहीं समझता कि मोदी वाजपेयी और आडवाणी से मजबूत उम्मीदवार हैं."

पी चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में माना है कि मोदी ने बीजेपी का कद बढ़ाया है, हालांकि, चिदंबरम का यह भी कहना है कि बीजेपी नेतृत्व में अब भी फूट है.

आपको बता दें कि कांग्रेस खुलकर अब तक 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को बड़ी चुनौती मानने से इनकार करती रही है.

मोदी की तारीफ के दौरान चिदंबरम ने यह भी माना कि शहरी युवाओं में मोदी को लेकर आकर्षण है. हालांकि, चिदंबरम ने मोदी की लोकप्रियता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘यह मीडिया का सृजन’ है.

Next Article

Exit mobile version