14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की बैठक खत्म, कई मुख्यमंत्री बैठक से रहे दूर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों से मुख्यमंत्री शामिल हुए. कांग्रेस समेत कई पार्टियों के मुख्यमंत्री ने इस बैठक से दूरी बनाकर रखी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली में रहने के बावजूद भी बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों से मुख्यमंत्री शामिल हुए. कांग्रेस समेत कई पार्टियों के मुख्यमंत्री ने इस बैठक से दूरी बनाकर रखी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली में रहने के बावजूद भी बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा, जहां किसानों के विरोध में बातचीत हो रही है उस बैठक से दूर रहना ही अच्छा है. हमसे जनता सवाल करेगी, तो हम क्या जवाब देगे.

इस बैठक मेंसभी राज्य के मुख्‍यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. प्रधानमंत्री निवास पर सुबह 11 बजे से यह बैठक की शुरूआत हुई. इस बैठक में भूमि अधिग्रहन बिल पर भी नरेंद्र मोदी चर्चा हुई. कांग्रेस द्वारा शासित सभी नौ राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया . नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का मुख्य एजेंडा भूमि अधिग्रहण विधेयक था.

इधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी इस बैठक से दूर रहे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यादव को बुधवार को राज्य की राजधानी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है जिस कारण वह इस बैठक से दूर रहे. इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बीच नीति आयोग की बैठक के इतर भी बातचीत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें