10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सली तांडव, चार जवानों की हत्या के बाद शव सड़क पर फेंके

रायपुर : छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से अगवा पुलिसकर्मियों का शव आज बरामद किया गया है. नक्सलियों ने सोमवार शाम इन जवानों का अपहरण कर लिया था. आपको बता दें कि बीजापुर जिले के जिले के कुटरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने वाहन से उतारकर चार सहायक आरक्षकों का अपहरण कर अपने साथ […]

रायपुर : छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से अगवा पुलिसकर्मियों का शव आज बरामद किया गया है. नक्सलियों ने सोमवार शाम इन जवानों का अपहरण कर लिया था. आपको बता दें कि बीजापुर जिले के जिले के कुटरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने वाहन से उतारकर चार सहायक आरक्षकों का अपहरण कर अपने साथ ले गये थे.छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने चार अपहृत जवानों की हत्या कर उनके शव सडक पर फेंके जाने की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा दोषी नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है.

आज सुबह मिली जानकारी

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि जिले के कुटरु थाना क्षेत्र से अपहृत चार सहायक आरक्षक राजूराम केलम, मंगल सोढी, जयदेव यादव और रामा भज्जी की हत्या कर उनके शव गुदमा गांव के करीब सडक पर फेंक दिए. ध्रुव ने बताया कि आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि जवानों के शव गुदमा गांव के करीब सडक पर पडे हुए हैं. जानकारी के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महीने की तेरह तारीख को नक्सलियों ने वाहन से उतारकर चार सहायक आरक्षकों का अपहरण कर लिया था.

व्यक्तिगत कारणों से पुलिस जवान बीजापुर गए थे जवान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से पुलिस जवान बीजापुर गए थे तथा वहां से कुटरु लौट रहे थे. उनकी बस जब कुटरु और सकनापल्ली गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बस को रोक लिया. इस दौरान जवान वर्दी में नहीं थे. बस को रोकने के बाद नक्सलियों ने बस की तलाशी ली और दो पुलिस जवानों को अगवा कर अपने साथ ले गए. वहीं दो पुलिस जवान मोटर सायकल से जा रहे थे जिन्हे रोक लिया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो अन्य जवानों मिच्चा हुंगा और जयलाल के भी लापता होने की जानकारी मिली थी लेकिन वह बीजापुर चले गए थे जिनकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी.

पुलिस जवान अधिकारियों की जानकारी के बगैर गए थे

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिस जवान अधिकारियों की जानकारी के बगैर गए थे तथा इस दौरान उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा भी नहीं ली थी. पुलिस जवानों का अपहरण होने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में बडी संख्या में पुलिस दल को जंगल में रवाना किया गया था लेकिन दूसरे दिन तक उनका कोई सुराग नहीं मिला. वहीं आज सुबह उनके शव सडक पर पडे होने की जानकारी मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना किया गया है तथा दोषी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है. छत्तीसगढ का कुटरु क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सली कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने चुनाव दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में छह कर्मियों की मौत हो गई थी तथा छह अन्य घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें