पाक रेंजर्स ने किया संघर्षविराम उल्लंघन, महिला की मौत, चार घायल

जम्मू : प्रधानमंत्री की जम्मू यात्रा से पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागकर दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के एक जवान समेत चार अन्य लोग घायल हो गए. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पाकिस्तानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:32 AM

जम्मू : प्रधानमंत्री की जम्मू यात्रा से पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागकर दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और बीएसएफ के एक जवान समेत चार अन्य लोग घायल हो गए.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू जिले में अखनूर तहसील के कनाचक सेक्टर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी सीमा चौकी की रखवाली कर रहे एक जवान पर गोलियां चलायीं. उन्होंने कहा कि जब बीएसएफ के जवानों ने घायल जवान को एक वाहन में वहां से निकालने की कोशिश की तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनपर भारी गोलीबारी की.

बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं. घायल जवान अंजली कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने नौ बजकर 10 मिनट पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार दागकर सीमा के असैन्य इलाकों को भी निशाना बनाया. इन इलाकों में भालवाल भार्थ, मालाबेला, सिदेरवान इलाके और सीमावर्ती चौकियां शामिल थीं.

उन्होंने कहा कि तीन मोर्टार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कनाचक सेक्टर के काफी अंदर आकर गिरे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोर्टार दागे जाने पर पोली देवी नामक 42 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि 24 वर्षीय रमेश कुमार और 38 वर्षीय उधा देवी घायल हो गए. 21 चेनाब रेंजर्स (पाकिस्तान) ने आजम, पीर गराना, मेलाबेला इलाकों से भारत की सिदरवान और मालाबेला सीमा चौकियों पर गोलियां और मोर्टार दागे.

गोलीबारी की यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 जुलाई को होने वाली जम्मू यात्रा से पहले हुई है. प्रधानमंत्री यहां राज्य के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने कनाचक सेक्टर में तीन बजकर 40 मिनट पर फिर से गोलीबारी की. अंतिम खबरें आने तक दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी. इस महीने आठवीं बार संघर्षविराम उल्लंघन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version