गुड़गांव में दिनदहाड़े गैंगवार, एक की मौत
नयी दिल्ली :गुड़गांव के एमजी रोड पर आज सुबह दिन दहाड़े एक कार से फायरिंग की गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक के घायल होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एसयूवी गाड़ी में सवार हत्या के आरोपी पर सेंट्रो कार से फायरिंग की गयी. इस आरोपी की आज […]
नयी दिल्ली :गुड़गांव के एमजी रोड पर आज सुबह दिन दहाड़े एक कार से फायरिंग की गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक के घायल होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एसयूवी गाड़ी में सवार हत्या के आरोपी पर सेंट्रो कार से फायरिंग की गयी. इस आरोपी की आज कोर्ट में पेशी होनी थी.
Firing on MG road in Gurgaon,unidentified men opened fire at an SUV. One person killed and one injured. pic.twitter.com/pSUC7tY5Qw
— ANI (@ANI) July 15, 2015
बताया जा रहा है कि इस फायरिंग के कारण एसयूवी गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के दूसरी ओर खड़ी ऑटो पर जा चढ़ी जिसमें एक व्यक्ति को चोट लगी है. पुलिस को आशंका है कि यह गैंगवार हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.