व्यापमं घोटाले की आग अब पहुंची पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तक

नयी दिल्ली : कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने आरोप लगाया कि व्यापमं घोटाले में कमाये गए पैसों को भाजपा के मंत्रियों,सांसदों और आरएसएस के नेताओं के बीच बांटा गया. इन्कम टैक्स रिपोर्ट को आधार बनाकर सूरेजवाला ने बताया कि 2011 को इन्कम टैक्स के छापेमारी के रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि पेट्रोलियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 5:07 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने आरोप लगाया कि व्यापमं घोटाले में कमाये गए पैसों को भाजपा के मंत्रियों,सांसदों और आरएसएस के नेताओं के बीच बांटा गया. इन्कम टैक्स रिपोर्ट को आधार बनाकर सूरेजवाला ने बताया कि 2011 को इन्कम टैक्स के छापेमारी के रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान , भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभात झा और आरएसएस के नेता सुरेश सोनी का नाम उनलोगों में शामिल है जिन्होंने व्यापमं घोटाले के आरोपी सुधीर शर्मा से मदद ली है

कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार इनकम टैक्स के छापे के रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के एयर टिकट के पैसे सुधीर शर्मा ने दिया. रण्दीप सूरजेवाला ने कहा कि यही नहीं भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा और उनके दोनों बेटे तुषमुल झा और अयातन झा के पैसे भी सुधीर शर्मा ने दिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने आरएसएस के नेता सुरेश सोनी और भाजपा के राज्यसभा सदस्य ए दवे पर भी सुधीर शर्मा से पैसे के मदद का आरोप लगाया.
प्रेस कांफ्रेस के दौरान रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि अब धर्मेन्द्र प्रधान को मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं हैं.उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भी मुख्यमंत्री पद से तबतक इस्तीफा दे देना चाहिए जबतक कि सीबीआई जांच पूरी नहीं हो जाती है.
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि वयापमं घोटाला एक बहुत बड़ा घोटाला है जिसमें 77 लाख विधार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ हैं. प्रधानमंत्री कहते है ‘स्किल इंडिया’ लेकिन मध्य प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है वो किल इंडिया है. सूरेजवाला ने आरोप लगाया कि अगर शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने रहते है तो सीबीआई जांच प्रभावित होगी. उन्होंने कहा कि सीएम चौहान दावा करते है कि हैदराबाद के फोरेंसिक लैब में जांच हुई है लेकिन आरटीआइ के खुलासे से यह बात स्पष्ट है कि किसी तरह की जांच हैदराबाद कि फोरेंसिक लैब में नहीं हुई हैं. उन्होंने सीएम चौहान पर व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों का बचाव करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version