कल वाराणसी में रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे, एक विद्युत परियोजना का उद्घाटन और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के डीएलडब्ल्यू मैदान में तैयारियां पूरे जोरों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:22 PM

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे, एक विद्युत परियोजना का उद्घाटन और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के डीएलडब्ल्यू मैदान में तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं. प्रधानमंत्री कल विशेष विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पहुंचेंगे.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कल लखनउ से हवाई अड्डा पहुंचेंगे. हवाई अड्डे पर मोदी की अगुवानी राज्यपाल राम नाईक करेंगे.
प्रधानमंत्री अपने दौरे में एक समेकित विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) शुरु करेंगे, वाराणसी-बाबतपुर रोड को चार लेन करने की योजना का शुभारंभ करेंगे और रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे.डीएलडब्ल्यू मैदान की ओर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वह डीएलडब्ल्यू मैदान से चौक और कज्जाकपुरा में दो विद्युत सब-स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे और वहीं रैली को संबोधित करेंगे.
मोदी 28 जून को ही वाराणसी आने वाले थे लेकिन भारी वर्षा के कारण डीएलडब्ल्यू मैदान में पानी भर जाने की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था. इस बार उनके यात्र कार्यक्रम को निर्बाध बनाने के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है और प्रधानमंत्री कार्यालय तैयारियों की निगरानी कर रहा है.
वाराणसी संसदीय क्षेत्र और पूर्वांचल क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से कार्यक्रम स्थल पर ‘वाटरप्रूफ’ पंडाल लगाने को कहा गया है. दिल्ली ने तीन विशेष तकनीकी विशेषज्ञ बुलाए गए हैं और बडी संख्या में मजदूर लगातार काम कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि पंडालों के नीचे के फर्श के निर्माण में पहले ईंटे बिछायी गयी हैं फिर उसपर प्लाईवुड लगाया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंप भी लगाए गए हैं.
आईपीडीएस की शुरुआत के दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल मौजूद होंगे. कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों के भी रहने की संभावना है.उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और बिजली मंत्री यासर शाह पूरे कार्यक्रम के दौरान मोदी के साथ रहेंगे.मोदी के सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के लिए बडी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस के कर्मी तैनात रहेंगे. वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगतार कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर रहे हैं.
एक अधिकारी ने यहां बताया कि कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से एसपीजी के नियंत्रण में रहेगा.मोदी यहां हवाई अड्डे के वीवीआईपी लाउंज में अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण लोगों और कुछ गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. फिर वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version