भूमि विधेयक पर सरकार अडिग, वैंकेया नायडू ने कहा अंतत: पारित होगा लैंड बिल
नयी दिल्ली : राज्यसभा में पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के कारण लगातार तीसरी बार अध्यादेश लागू करने को विवश सरकार ने आज भरोसा जताया कि भूमि अधिग्रहण विधेयक आखिरकार पारित होगा. संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, मुझे अंतत: विधेयक पारित होने का भरोसा है. जहां तक सरकार की बात है, हम चाहते हैं […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा में पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के कारण लगातार तीसरी बार अध्यादेश लागू करने को विवश सरकार ने आज भरोसा जताया कि भूमि अधिग्रहण विधेयक आखिरकार पारित होगा.
संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, मुझे अंतत: विधेयक पारित होने का भरोसा है. जहां तक सरकार की बात है, हम चाहते हैं कि विधेयक को जल्द से जल्द मंजूरी मिले. इसी के साथ, उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द विधेयक पारित करने की इच्छुक है लेकिन उसे स्वाभाविक रूप से संयुक्त समिति की रिपोर्ट के लिए इंतजार करना होगा.
नायडू ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जब संकेत हैं कि भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति के इस सत्र के दौरान इस विषय पर अंतिम फैसला करने की संभावना नहीं है.उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि संयुक्त समिति की सिफारिश क्या होने वाली हैं. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं यह नहीं कह सकता.