बेल्जियम, तुर्की के दौरे के बाद राष्ट्रपति स्वदेश लौटे
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बेल्जियम और तुर्की के दौरे के बाद आज स्वदेश लौट आए.बेल्जियम और तुर्की के दौरे में उन्होंने आतंकवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के तीन दिवसीय दौरे में मुखर्जी ने दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने सहित द्विपक्षीय महत्व […]
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बेल्जियम और तुर्की के दौरे के बाद आज स्वदेश लौट आए.बेल्जियम और तुर्की के दौरे में उन्होंने आतंकवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के तीन दिवसीय दौरे में मुखर्जी ने दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने सहित द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की.
इस्तांबुल और अंकारा की यात्रा के दौरान उन्होंने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी )में स्थायी सदस्यता के भारत के प्रयास के लिए तुर्की का सहयोग मांगा. अपनी वार्ताओं में राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खतरे पर भी चर्चा की. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की छह दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय विश्वविद्यालयों और बेल्जियम एवं तुर्की के विश्वविद्यालयों के बीच कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए. भारतीय विश्वविद्यालयों में दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और हैदराबाद विश्वविद्यालय शामिल हैं.