तेलंगाना विवाद: विजियानगरम में कर्फ्यू में एक घंटे की ढील

विशाखापट्टनम : हिंसाग्रस्त विजियानगरम में स्थिति के सामान्य होने की शुरआत होने के मद्देनजर आज सुबह शहर में कर्फ्यूमें एक घंटे की ढील दी गई हालांकि इस दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस उप महानिरीक्षक(विजाग )पी उमापति ने बताया कि कर्फ्यूमें सुबह सात से आठ बजे तक ढील दी गई है ताकि लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 11:34 AM

विशाखापट्टनम : हिंसाग्रस्त विजियानगरम में स्थिति के सामान्य होने की शुरआत होने के मद्देनजर आज सुबह शहर में कर्फ्यूमें एक घंटे की ढील दी गई हालांकि इस दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस उप महानिरीक्षक(विजाग )पी उमापति ने बताया कि कर्फ्यूमें सुबह सात से आठ बजे तक ढील दी गई है ताकि लोग दूध और पेट्रोल जैसी आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें. उन्होंने बताया कि कल से ताजा हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. हालात अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण में हैं.

जिला कलेक्टर कांतिलाल डांडे ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जे पूर्णचंद्र राव, उप महानिरीक्षक द्वारका तिरमाला राव और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के साथ कल कानून व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंसात्मक घटनाओं में शामिल कुल 110 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल गठित किया गया है.

आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बड़े स्तर पर हिंसा करने के कारण विजियानगरम शहर में गत शनिवार रात को कर्फ्यूलगाया गया था. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कल भी संघर्ष हुआ. विद्युत संकट के मद्देनजर कई यात्री एवं एक्सप्रेस रेलगाड़ियां रद्द कर देनी पड़ी हैं.

विशाखापट्टनम से सिम्हाद्री, जन्मभूमि, तिरमाला, दक्षिण लिंक, गरीबरथ, दुरंतो, विशाखापट्टनम-नांदेड और कोरापुट-विशाखापट्टनम इंटर सिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा विशाखापट्टनम-पलासा, विशाखापट्टनम-रायगढ, विशाखापट्टनम-दुर्ग, विशाखापट्टनम -रायपुर, राजमुंदरी- विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा- विशाखापट्टनम और अन्य यात्री ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

विशाखापट्टनम में औद्योगिक इकाइयों और आसपास के इलाकों में कल विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही. विद्युत कर्मियों के राज्य के विभाजन के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने के कारण श्रीकाकुलम, विजियानगरम और विशाखापट्टनम में भी बिजली आपूर्ति ठप रही. आंध्र प्रदेश में से पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी देने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के तीन अक्तूबर के निर्णय के बाद से विजियानगरम में एकीकृत आंध्र प्रदेश के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version