सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपती को परीक्षण रिपोर्ट देने से इनकार किया
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज दंत चिकित्सक दंपती राजेश एवं नूपुर तलवार के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने अपने तीन सहायकों के पोलीग्राफ, नार्को परीक्षण एवं बे्रन मैपिंग परीक्षण की रिपोर्ट मांगी थी. तलवार दंपती की पुत्री आरुषि की हत्या मामले में इन तीनों सहायकों को शुरु में आरोपी बनाया गया […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज दंत चिकित्सक दंपती राजेश एवं नूपुर तलवार के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने अपने तीन सहायकों के पोलीग्राफ, नार्को परीक्षण एवं बे्रन मैपिंग परीक्षण की रिपोर्ट मांगी थी. तलवार दंपती की पुत्री आरुषि की हत्या मामले में इन तीनों सहायकों को शुरु में आरोपी बनाया गया था.
न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की पीठ ने तलवार दंपती के इस अनुरोध को खारिज कर दिया कि अपना बचाव करने के मकसद से उनके लिए यह रिपोर्ट आवश्यक हैं. तलवार दंपती पर अपनी पुत्री को कथित तौर से मार डालने का मुकदमा चल रहा है.
तलवार दंपती ने निचली अदालत और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी. उच्च न्यायालय तथा निचली अदालत ने उनके इस अनुरोध को खारिज कर दिया था कि राजकुमार, विजय मंडल एवं कृष्णा के परीक्षणों की रिपोर्ट पेश करने का सीबीआई को निर्देश दिया जाये.